आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट 'धड़कन 2' की कहानी लिखेंगी
आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट फिल्म लेखन के जरिये बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। शाहीन भट्ट विक्रम भट्ट की अगली फिल्म 'धड़कन 2' पर सह-लेखक का काम करने जा रही है।
शाहीन किसी फिल्म के लिए पहली बार लेखन नही कर रही है इससे पहले भी पिता महेश भट्ट और चाचा रॉबिन भट्ट की फिल्मो के कुछ दृश्य लिख चुकी है। शाहीन ने "जहर" और "जिस्म 2" जैसी फिल्मों के लिए कुछ सीन लिखे थे।
शाहीन काफी अच्छी लेखक है पर अभी तक लेखक के रूप में भट्ट कैंप के बाहर नही जानता था लेकिन अब धड़कन 2 फिल्म के साथ ही वह विक्रम भट्ट के साथ सह-लेखक बन अपनी पहचान दुनिया के सामने रखेंगी।
शाहीन ने विक्रम की मदद राज 3 के समय की थी तभी से विक्रम उसकी प्रतिभा के कायल हो गये थे। राज 3 कहानी हॉरर थ्रिलर से भरपूर थी जबकि इस बार शाहीन को युवा रोमांस के लिए लिखना है। शाहीन लेखन के अलावा आलिया भट्ट की तरह ही अच्छा गायन भी कर लेती है।
और खबरे पढ़े
Comment Box
-
User Opinion