ट्यूबलाइट फिल्म से हर्शाली मल्होत्रा और सलमान की जोड़ी कर रही है कमबैक
हर्शाली मल्होत्रा ने बजरंगी भाईजान में 'मुन्नी' के किरदार को निभा कर सारे देशवासियों का दिल जीत लिया था। रिपोर्ट के अनुसार हर्शाली जल्द ही बॉलीवुड में अपने सलमान मामा के साथ कमबैक कर रही है। कबीर खान की आगामी फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान के साथ एक बार फिर से परदे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
हर्शाली ने सलमान के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की है। दोनों की प्यारी मुद्रा और आसपास के दृश्य को देखकर साफ़ लग रहा है की यह ट्यूबलाइट शूटिंग स्थल की है। इस तस्वीर के साथ-साथ हर्शाली ने हिंट भी दिया है की बॉलीवुड की यह ब्लॉकबस्टर जोड़ी जल्द ही बड़े परदे पर वापसी करेगी। वापसी की दिशा में संकेत देते हुए इस क्यूट गर्ल ने लिखा है की पुरानी यादों को पुनर्जीवित करने के लिए जल्द ही आ रहे है।
बॉलीवुड प्रशंसक जो पहले से ही इनके दीवाने है उनके सामने जैसे ही तस्वीर आई फौरन उन्होंने इसको शेयर करते हुए इन्टरनेट पर वायरल कर दिया। फैन्स बधाई देते हुए अपने कमेंट से साफ़ बता रहे है की उनके लिए इस जोड़ी को फिर से देखने के लिए इंतजार करना काफी मुश्किल हो रहा है। इन्टरनेट पर वायरल हुई सलमान और हर्शाली की तस्वीर पर सभी ने अपनी ख़ुशी व्यक्त की है।
सलमान लद्दाख में ट्यूबलाइट फिल्म के पहले भाग की शूटिंग चीनी अभिनेत्री झू झू के साथ कर चुके है। चीनी अभिनेत्री झू झू और सलमान की तस्वीरों ने भी इन्टरनेट पर काफी धमाल मचाया था। आपको जानकारी दे दें ट्यूबलाइट फिल्म भारत चीन युद्ध से जुडी एक फिल्म है जो अगले साल ईद के मौके पर रिलीज की जायेगी।
और खबरे पढ़े
Comment Box
-
User Opinion