लैक्मे फैशन वीक 2018 में दिखा दिशा का किलर लुक
दिशा पटानी ने लैक्मे फैशन वीक 2018 के रैंप पर उतरी तो हर किसी की आँखें उन पर टिक गयी और सुंदरता निहारने वालों के मुह खुले ही रह गए है। धोनी: अनटॉल्ड स्टोरी से डेब्यू करने वाली दिशा रैंप पर हँसते और वाक् करते हुए बहुत क्यूट लग रही थी।
एलएफडब्ल्यू 2018 से दिशा की ली गयी फोटो वर्तमान में लगातार वायरल हो रही है। दिशा ने रैंप पर चलते हुए श्रिया सोम द्वारा तैयार ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। रैंप पर वाक् को लेकर बातचीत करते हुए दिशा ने कहा कि उन्होंने डिजाइनों को देखा और उनकी यह ऑउटफिट काफी सुंदर लगी थी।
दिशा ने ऑउटफिट के बारे में बोलते हुए कहा कि इस पर बहुत काम किया गया है और कड़ी मेहनत दिखाई देती है। दिशा ने ड्रेस पहन कर वाक् करने पर खुद को भाग्यशाली बताया। उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश है कि श्रिया सोम ने उनको शोस्टॉपपर चुना है।
डिजानर ने इस ऑउटफिट में गहरी रफल, हल्का साइलोएटेस का उपयोग किया है। आपको बता दे दिशा केवल दो फ़िल्में ही रिलीज हुई है लेकिन उन्होंने खुद की जगह दर्शकों की दिलों में बना ली है और दर्शक अब उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
अभिनेत्री टाइगर श्रॉफ के साथ पिछले कुछ वर्षों से डेटिंग कर रही है और दोनों एक साथ बागी 2 फिल्म में एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
और खबरे पढ़े
Comment Box
-
User Opinion