धू-धू कर जल उठे रिया सेन के दो फ्लैट
आज रविवार की सुबह मुम्बई के अंधेरी इलाके के रुइया पार्क बिल्डिंग की छठी मंजिल पर अपनी बेटी रिया सेन के साथ रहने वाली अनुभवी अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मुनमुन सेन के घर और उनके साथ दो संयुक्त फ्लैटों को भी भारी आग लगने की वजह से तोड़ दिया गया।
रिया सेन के घर में आग लगने की घटना सुबह में लगभग 2 बजे हुई। आग लगने का सही कारण अभी तक पता नही चल सका है पर टीवी रिपोर्ट के अनुसार घर में आग ए.सी. में दोषपूर्ण तारों की वजह से लगी है। जिस वक़्त घर में आग लगी उस समय रिया सेन और उनकी मां मुनमुन सेन दोनों घर में आराम कर रही थी।
आग विभागो के अनुसार घर में काफी आग लग चुकी थी जिस वजह से घर को भारी नुकसान उठाना पड़ा है पर घर में किसी सदस्य को कोई हानि नही पहुची है।
रिया सेन अपने घर में आग लगने की वजह से आग विभाग पर काफी गुस्से है और अपने गुस्से का इजहार ट्विटर पर करते हुए रिया ने लिखा है कि इस देश पर शर्म आनी चाहिए! फ़ोन करने के एक घंटे बाद आग विभाग के कर्मचारी आये है तब तक उन्होंने दो फ्लैट खो दिए थे।
और खबरे पढ़े
Comment Box
-
User Opinion