शाहिद कपूर, पत्नी मीरा संग रैंप पर डांस करते हुए बने लक्मे फैशन वीक 2018 के शोस्टॉपर्स
बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपने रोमांस केमिस्ट्री ने लक्मे फैशन वीक में 2018 में आग लगा दी है। यह सेक्सी कपल अनिता डोंगरे के लिए रैंप वाक् पर उतरा था। यह कपल जब स्टेज पर उतरा था तो वह देखने वाला नजारा था ,दोनों स्टेज पर बहुत ही प्यारे लग रहे थे।
यह लवबर्ड रैंप पर वाक् के लिए उतरा था लेकिन रैंप पर चलते हुए दोनों अचानक डांस मूड में आ गए। इंटरनेट पर दोनों के डांस की विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। विडियो में आप साफ़ देख सकते है कि दोनों एक दूसरे की आँखों में देखते हुए अपने आस पास के लोगो को अनदेखा कर डांस करने लग जाते है। शाहिद पत्नी मीरा को घुमाने लगते है और मीरा अजीब स्थिति में आ जाती है क्योकि उनका दूसरा हाथ फंस गया और जब दूसरी बार घुमाया गया तो दुपट्टा उनके सिर पर था।
मीरा सफेद ब्यूटीफुल लहंगा पहने हुए थी जबकि शाहिद क्रिस्प वाइट शेरवानी में थे। दोनों इन ऑउटफिट में बेहद आकर्षक लग रहे थे और शोस्टॉपर्स बन कर उभरे है। आको बता फर बुधवार की रात मुंबई में में लक्मे फैशन वीक के पहले दिन पद्मावत अभिनेता और उनकी पत्नी का स्वागत वहां मौजूद दर्शकों ने जोरदार चीयर्स के साथ किया है।
पांचदिनों तक चलने वाला यह फैशन इवेंट , 4 फरवरी को समाप्त होगा ,इसलिए अन्य बॉलीवुड सितारों को बहुत जल्द रैंप पर देखा जाएगा।
और खबरे पढ़े
Comment Box
-
User Opinion