टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर भी होगी बागी
बॉलीवुड की क्यूट फेस गर्ल श्रद्धा कपूर की जोड़ी अब बॉलीवुड के फिटनेस बॉय टाइगर श्रॉफ के साथ जल्द ही बागी में नजर आने वाली है और इस फिल्म कि सभी तैयारी पिछले साल की हिट फिल्म किक देने वाले निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कर ली है।
फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बागी का डायरेक्शन साबिर खान कर रहे है। साबिर खान इस फिल्म से पहले भी टाइगर श्रॉफ के साथ हिरोपंती बना चुके है और एक बार फिर डायरेक्टर,निर्माता और हीरो की तिकड़ी ने धमाल मचाने के सभी तैयारियां कर ली है।
श्रद्धा और टाइगर की बागी फिल्म की दिलचस्प बात ये है कि फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित है और इस फिल्म के टाइटल नाम पहले हीर और राँझा था जिसे बदलकर अब बागी कर दिया गया है जो 1990 में सलमान और नगमा की बागी फिल्म से लिया गया है पर फिल्म में टाइटल नाम के अलावा कोई समानता नही है।
फिल्म में स्टार कास्ट को लेकर भी काफी अफवाहें चल रही थी। फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में पहले आलिया भट्ट और कृति शैनन को लेने की चर्चा थी पर निर्माताओं ने टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर को अधिक तजरीह दी है। एबीसीडी 2 के बाद कोई फिल्म साइन ना करने वाली श्रद्धा कपूर ने भी इस फिल्म के लिए अपनी रजामंदी दे दी है।
बागी फिल्म को 15 अप्रैल 2016 तक रिलीज किया जा सकता है। वर्तमान में श्रद्धा कपूर एबीसीडी 2 फिल्म की प्रमोशन को लेकर काफी बीजी है वही टाइगर श्रॉफ आतिफ असलम के सोंग एल्बम जिन्दगी आ रहा हु मै में काम कर चूके है।
और खबरे पढ़े
Comment Box
-
User Opinion